Khan Sir Patna Biography Full Details। खान सर हिन्दू है या मुस्लिम। क्या है ख़ान सर का पूरा नाम

 Khan Sir Patna Biography। क्या है ख़ान सर का पूरा नाम


दोस्तों खान सर कि बात करें तो यह अपने पढ़ाने के अंदाज से बेहद प्रसिद्ध है इनका जन्म उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर में हुआ था  Khan Sir का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center जिस पर ये सीमा सुरक्षा और ताज़े मुद्दों पर विश्लेषण ओर चर्चा करते हैं 

खान सर का मानना है कि हमारे देश में कोई भी लड़का गरीबी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए इनका ऐप KHAN GLOBAL STUDIES है ये UPSC जैसे कोर्स को कम से कम रेट में देते हैं इनकी इसी प्रकार की इन्सानियत को देखकर खासकर हमारे देश के युवा ओर भी लोग खान सर के फैन्स है ओर इसी कारण इंडिया में खान सर छाये हुए है तो दोस्तों आगे हम इस आर्टिकल में जानेंगे की खान सर ने अपनी जिंदगी में किस प्रकार मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है और यह कहा रहते हैं और इनकी टोटल नेटवर्थ कितनी है तो बनें रहें अंत तक।

Khan Sir Patna biography full details





1. Khan Sir कौन है ?
2. Family ?
3. Struggle Story ?
4. Favorite Things (पसंदीदा चीजें) ?
5. Social Media Link ?
6. Total Net Worth ?


1. Khan Sir कौन है ?

दोस्तों खान सर पटना बिहार के रहने वाले हैं और यह मध्यवर्गीय परिवार से विलोम करते हैं इनके पढ़ाने का अंदाज बहुत ही जबरदस्त है जो युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आता हैं इनके पढ़ाने के तरीके में बिहारी भाषा से उल्लेख करने पर समझना और भी आसान हो जाता है खान सर अपने यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन (ऐप के माध्यम से) और ऑफलाइन कोचिंग देते है खान सर की ऑफ लाइन कोचिंग सेंटर में हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं कभी-कभी तो इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि विद्यार्थियों को खड़े होकर पढ़ना पड़ता है इसलिए ऑफलाइन सभी विद्यार्थियों को कोचिंग देना संभव नहीं है तो यह अपने ऐप पर ऑनलाइन क्लासेज देते हैं और दोस्तों बता दें कि खान सर का पुरा नाम फैजल खान है।


2. Family ?

दोस्तों बहुत से लोगों के मन में भ्रम रहता है कि खान सर हिन्दू है या मुस्लिम, तो दोस्तों खान सर मुस्लिम समाज से विलोम करते हैं वैसे हमें इस प्रकार का उच्चारण करना नहीं चाहिए लेकिन यह बहुत ही सर्च होने वाला टॉपिक था तो बताना पड़ा खान सर अपनी फैमिली के बारे में ज्यादा कुछ बताते नहीं है लेकिन फिर भी आपको बता दें कि इनके परिवार में इनके पिताजी है माताजी है और एक भाई है खान सर के पिताजी सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी थे लेकिन अभी रिटायरमेंट है और इनका भाई आर्मी ऑफिसर है इनकी माता घरेलू कार्य करती है।

3. Struggle Story ?

Khan Sir पढ़ने में बहुत ही अच्छे थे इसलिए इन्होंने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक पढा है इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पटना से बीएससीएम एससी की, खान सर का सपना आर्मी में जाने का था इसलिए इन्होंने NDA की परीक्षा भी दी लेकिन इसमें यह असफल रहे उसके बाद इन्होंने कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया और पढ़ाना शुरू किया खान सर अपनी टीचिंग के कारण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होने लगे जो आज इनको इस मुकाम पर ले आई।

खान सर ने अनेक पुस्तकें भी लिखी है जैसे जनरल नाॅलिज, साइंस आदि पुस्तकें और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तक लिखी है।

Khan Sir के कोचिंग सेंटर में इतने ज्यादा विधार्थी हो गये की वो सबको पढा नहीं पा रहे थे इसलिए उन्होंने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला लिया और आज ये KHAN GLOBAL STUDIES app के माध्यम से पढ़ा रहे है खान सर का मानना है कि वे गरीब से गरीब बच्चे को शिक्षा दे सके ताकि पैसे की वजह से कोई विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह जाए वह कभी भी धर्मों पर भेदभाव नहीं करते हैं उनकी नजर में सब एक समान है उनके इस प्रकार की व्यक्तिगत स्वभाव से इनको चाहने वाले बहुत ही ज्यादा है जिसमें युवा सबसे ज्यादा है।

खान सर का पटना में ही खान जीएएस रिसर्च कोचिंग सेंटर है खान सर कि इस प्रकार की बढ़ती पॉपुलरता के कारण इनका नाम रोज न्यूज़ और इंटरव्यू में आता रहता है और यह अब कपिल शर्मा शो में भी देखने को मिले है इससे आप इनकी पोपुलरता का अंदाजा लगा सकते हैं।



4. Favorite Things (पसंदीदा चीजें) ?

सबसे पहली बात तो खान सर को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है और खान सर को पढ़ने वाले विद्यार्थी भी काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं खान सर का मानना है कि आपके माता पिता ही आपके सब कुछ हैं उनकी सेवा करनी चाहिए खान सर इंडिया आर्मी को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं अपने यूट्यूब वीडियोज में काफी ज्यादा चर्चा करते है।

5. Social Media Link ?

खान सर के यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center पर 20 Million Plus सब्सक्राइबर्स है और इनके Facebook पेज़ पर तीन लाख फॉलोवर्स है।

    YouTube

    Facebook

    Mobile app

6. Total Net Worth ?

दोस्तों खान सर के कुल संपत्ति की बात करें तो इनके यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल होती और मिलियंस में व्यूज जाते हैं चैनल भी काफी ज्यादा बढ़ा है और फेसबुक पेज भी है मैंने इनका कमाई का सोर्स मोबाइल लेकर जिस परी ऑनलाइन कोर्स देते हैं वैसे इनका खर्चा भी काफी ज्यादा होता है क्योंकि यह सभी कोर्स बहुत ही कम दाम पर देते हैं कुल मिलाकर माना जाए तो खान सर की कमाई 50-60 लाख रुपए होती है।

खान सर के बारे में आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवाल - Khan Sir official app, Khan sir wife photo, Khan Sir Wikipedia in Hindi, Khan Sir wife, Khan Sir real name, Khan Sir father name, Khan Sir age,  खान सर की वाइफ कौन है, खान सर का फीस कितना है, खान सर की योग्यता क्या है, खान सर हिंदू है या मुस्लिम, खान सर के पास कितने स्टूडेंट पड़ते हैं, खान सर क्या पढ़ाते हैं, खान सर की कमाई कितनी है, खान सर कौन है, खान सर कहां रहने वाले हैं, खान सर का जन्म कब हुआ।

इन्हें भी पढ़ें- Flying Beast Gaurav Taneja biography





दोस्तों हमें आशा है कि हमारी टीम Dream Value (dreamvalue12) द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी तो कृपया करके नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर शेयर जरूर करें।



टिप्पणियाँ