- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Gourav teneja biography in Hindi Net Worth
Gaurav Taneja एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है इसके साथ ही ये फिटनेस लवर भी है और बता दें कि यह कमर्शियल विमान के पायलट भी रह चुके हैं गौरव तनेजा के दो यूट्यूब चैनल FitMuscle TV व Flying Beast है इन दोनों चैनलों पर ये फिटनेस और डेली लाइफ स्टाइल से जुड़े विडियो डालते हैं gourav teneja उत्तरप्रदेश में कानपुर के रहने वाले हैं आगे Dream Value आर्टिकल में जानेंगे की हर बच्चे की तरह इनका भी सपना बड़े होकर पायलट बनने का था ओर इन्होंने अपने सपने को किस प्रकार पुरा किया।
1. Gaurav Taneja कौन है ?
2. Family ?
3. Struggle Story ?
4. Favorite Things (पसंदीदा चीजें ?)
5. Social Media Link ?
6. Total Net Worth ?
1. Gourav Teneja कौन है ?
Flying Beast के नाम से जानें वाले Gaurav Taneja इंडिया का प्रसिद्ध यूट्यूबर है जिसके इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सब्सक्राइबर्स है इनका जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर में हुआ इन्होंने फिटनेस, पायलट और यूट्यूबर पर महारत हासिल करने के बाद भी ये अपने जीवन में कुछ नया और करना चाहते हैं जो हम सबका सपना होता है
हां एक बात है, यह कदापि नहीं है कि इन्हें ये सब कुछ आसानी से प्राप्त हो गया इसके लिए इन्हें भी बड़ी
चुनौतियों का सामना करना पड़ा और अपनी मेहनत व लग्न के साथ ये सब कुछ हासिल किया।
2. Family ?
Gaurav Taneja के परिवार में माता-पिता इनकी पत्नी व दो बेटियां और एक बहन भी है गौरव तनेजा के पिताजी का नाम योगेन्द्र तनेजा है जो बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करते हैं इनकी माताजी का नाम भारती तनेजा है जो एक अध्यापिका है पत्नी का नाम ऋतु राठी है वो भी पायलट है गौरव तनेजा की बहन का नाम स्वाति तनेजा है।
गौरव तनेजा की दो प्यारी बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी का नाम रसभरी है जिसके कारण इनका एक ओर गेमिंग यूट्यूब चैनल का नाम भी Rasbhari Ke Papa है और छोटी बेटी का नाम खूशी है।
3. Struggle Story ?
Gaurav Taneja ने अपनी शुरुआती शिक्षा जवाहरलाल नवोदय विश्वविद्यालय गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से की गौरव तनेजा पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छे थे इसके बाद यह आईआईटी में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई खड़कपुर से की पढ़ाई के साथ साथ फिटनेस और बॉडी बनाने का भी शौक था तो इन्होंने जिम जॉइन कर लिया गौरव तनेजा ने जिम ज्वाइन केवल हैंडसम लगने के लिए किया गया था लेकिन बॉडी बिल्डिंग में इनकी रूचि और ज्यादा बढ़ गई जिसके बाद यह जिम लवर और फिटनेस ट्रेनर के तौर पर काम करने लगे।
गौरव तनेजा की आईआईटी की पढ़ाई कंप्लीट हो जाने के बाद परिवार वालों का कहना था कि USA जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मास्टर डिग्री हासिल कर ले लेकिन गौरव तनेजा का बचपन से सपना था कि वह पायलट बने तो गौरव ने अपने घर वालों को अपने ड्रीम के बारे में बताया तब इनकी फैमिली ने गौरव को ये करने के लिए इजाजत दे दी।
Gaurav Taneja ने पायलट बनने के लिए Flight Instructor in north Texas Flight academy को ज्वाइन किया और aviation studies complete करके एक पायलट के तौर पर एयरलाइंस में कार्यरत हो गये और gourav Teneja को अगस्त 2011 में इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा प्रथम श्रेणी अधिकारी के तौर पर चुनें गये उसके बाद दिसंबर 2014 में इंडिगो एयरलाइंस में कैप्टन बना दिया गया।
Gourav Teneja की पत्नी ऋतु राठी जो पहले इनकी गर्लफ्रेंड हुआ करती थी और ये बहुत से लोगों का सपना होता है कि जिससे प्यार हो उसी से शादी लेकिन गौरव तनेजा ने अपने जीवन में सब कुछ पाया है ऋतु राठी का जन्म 18 नम्वबर 1989 को हरियाणा के गुरुगराम में हुआ था गौरव तनेजा और ऋतु राठी ने 5 फरवरी 2015 को शादी की और वह अच्छा वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।
Gourav Teneja का पहला यूट्यूब चैनल Resbhair ke Papa पर गेमिंग रिलेटेड विडियोज डालते थे बाद में उन्होंने Fit MuscleTv को 30 नवंबर 2016 को स्टार्ट किया जिस पर यह बॉडी बिल्डिंग फिटनेस के बारे में वीडियो डालते हैं इसके बाद गौरव तनेजा ने 9 दिसंबर 2017 को अपना दूसरा यूट्यूब चैनल flying beast स्टार्ट किया जिस पर इन्होंने Vlogs की विडियो डालने लगें जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगा इसी के कारण गौरव तनेजा आज इतने फेमस है यह इनका मैन चैनल है जिस पर आज 8 Million Plus सब्सक्राइबर्स है Gourav Teneja को 2020 में द ग्रेट विजर्नस अवार्ड भी मिलाा।
4. Favorite Things (पसंदीदा चीजें) ?
गौरव तनेजा को क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा लगता है इसके साथ ही इन्हें क्रिकेटर MS Dhoni सबसे अच्छे लगते हैं अगर एक्ट्रेस की बात करें तो सलमान खान बहुत पसंद है वैसे इनकी बॉलीवुड और सिंगर्स सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग है फिटनेस का जूनून रखने वाले गौरव तनेजा को जिम जाना बहुत अच्छा लगता है बचपन से पायलट बनना सपना था जो इन्होंने पुरा कर लिया अगर खाने की बात करें तो चिकन ब्रेस्ट और चावल बहुत पसंद है गौरव तनेजा को यूट्यूब पर वीडियो बनाना भी अच्छा लगता है जो कि अब इनका पैंशन है।
Gaurav Taneja के पास BMW 5 और एक Honduy की गाड़ी है बाइक की बात करें तो Hayabusa, hodacity, Activa स्कूटी है।
5. Social Media Link ?
दोस्तों गौरव तनेजा के Fit MuscleTv चैनल पर 2 million plus सब्सक्राइबर्स है और Rasbhari Ke Papa चैनल पर 1 million plus सब्सक्राइबर्स है गौरव तनेजा Instagram or twitter पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिसके कारण उन पर भी अच्छे फोलोवर्स है।
6. Total Net Worth ?
Gaurav Taneja के Vlogs चैनल पर व्यूज मिलियंस में आते हैं और फिटनेस चैनल भी है इसके साथ यह अपने विडियोज में स्पोंसर भी काफी ज्यादा करते हैं और इनके Instagram or twitter से भी स्पोंसर से कमाई होती है और यह राज्य स्तर पर फिटनेस प्रतियोगिता में भी भाग लेते हैं इन टोटल को मिलाकर यह फिलहाल कम से कम महिने के 80-90 लाख रुपए कमाते है।
आपके पूछे जाने वाले सवाल - Gaurav Taneja age, Gaurav Taneja hight, Gaurav Taneja net worth, Gaurav Taneja Wikipedia, Gaurav Taneja education, Gaurav Taneja wife, Gaurav Taneja Instagram, Gaurav Taneja is pilot, Gaurav Taneja car, Gaurav Taneja biography in Hindi, Gaurav की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है, गौरव तनेजा के साथ क्या हुआ, गौरव तनेजा कौन सा व्यवसाय करते हैं।
इन्हें भी पढ़ें - Mr. Indian Hacker Biography
दोस्तों हमारी टीम Dream Value (dreamvalue12) द्वारा Gaurav Taneja Vlogs। Flying Beast का सम्पूर्ण जीवन परिचय में आपको जानकारी मिल गई होगी यदि हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया है तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर शेयर जरूर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें