Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली, व्यवसाय, कुल संपत्ति

 Technical Guruji Biography in Hindi

दोस्तों हम आज की इस पोस्ट में टेक्निक गुरुजी के सम्पूर्ण जीवन परिचय नेटवर्थ, पेशा, फैमिली, व्यवसाय, केरियर की शुरुआत किस प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे तो इस वैबसाइट Dream Value कि पोस्ट Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली, व्यवसाय, कुल संपत्ति पर अंत तक बने रहे।

Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली, व्यवसाय, कुल संपत्ति


1. Technical Guruji कौन है ?

2. Family ?

3. Struggle Story ?

4. Favorite Things ?

5. Social Media Link ?

6. Total Net Worth ?

1. Technical Guruji कौन है ?

टेक्निकल गुरुजी भारतीय यूट्यूबर हैं इनका असली नाम गौरव चौधरी है यह अपने चैनल Technical Guruji पर प्रतिदिन नई से नई टेक्नोलॉजी, गैजेट्स, सोशल मीडिया, इंटरनेट सुरक्षा जैसी प्रतिदिन वीडियो बनाते हैं इनके चैनल पर आप टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इनके यूट्यूब चैनल को लाखों लोग देखते हैं और पसंद करते हैं।

2. Family ?

गौरव चौधरी का जन्म 7 मई 1991 को राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ गौरव चौधरी कुल चार भाई बहन है और इनके भाई का नाम प्रदीप चौधरी है गौरव चौधरी के परिवार में इनकी माता है जो उनकी फोटो अक्सर इंस्टाग्राम पर डाला करते हैं ओर इन्होंने अपने परिवार के बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं है गौरव चौधरी फिलहाल दुबई में पाल्म जुमैरा नामक स्थान पर रहते हैं।

Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली, व्यवसाय, कुल संपत्ति


3. Struggle Story ?

मेरे प्रिय दोस्तों अगर हम Technical Guruji की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय जयपुर से की है और दोस्तों बता दें कि टेक्निकल गुरुजी पढ़ाई में बहुत ही अच्छे और होनार थे अपनी पढ़ाई के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स में भी बहुत ज्यादा रुचि रखते थे गौरव चौधरी ने पहली बार पांचवी क्लास में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जिससे आज अपनी अलग पहचान बना चुके है।

Gourav choudhary टेक्निकल चीजों में इतनी रुचि रखने के कारण आगे की पढ़ाई में ग्रेजुएशन राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पुरा किया और इन्होंने इस फील्ड में आगे की पढ़ाई के बारे में ओर ज्यादा सोचा, तो 2012 में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी दुबई से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री को हासिल किया।

Technical Guruji ने अपनी study कम्पलीट करने के बाद सबसे पहले एक कंपनी को स्टार्ट किया जो कि सिक्योरिटी सिस्टम का कार्य करती थी और इसके कुछ समय बाद इन्होंने यूट्यूब के बारे में सोचा तब teach कैटेगरी का Sharmaji Technical यूट्यूब चैनल की विडियो देखा करते थे तो गौरव चौधरी ने अब फैसला किया कि इसी प्रकार से इनसे मिला जाएं और उनसे संपर्क करके काफी जानकारी जुटाई और अपना चैनल Technical Guruji को ओपन कर लिया ओर वह तेजी से ग्रो भी होने लगा।

अब gourav choudhary का Technical Guruji चैनल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगा क्योंकि अब दुनिया डिजिटल होने लगी और लोगों को भी इस प्रकार की जानकारी की जरूरत थी और इनके चैनल ने इस प्रकार से धूम मचाई की भारत का नम्बर वन टेक्निकल यूट्यूब चैनल बन गया।

Technical Guruji को बड़ी-बडी कम्पनियां Apple, Xiaomi, OnePlus, Samsung, oppo, Realme, Nothing इत्यादि ये जब भी नया फोन लोंच करती है तो सबसे पहले gaurav choudhary के पास रिव्यू के लिए भेजती है ओर जिसके रिव्यू के लिए गौरव चौधरी को लाखों रुपए चार्ज करती है और ये अपने चैनल पर उस प्रोडक्ट का विडियो बनाकर डालते हैं।



4. Favorite Things ?

Gaurav choudhary को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पसंद है वह तो हमें पता ही है लेकिन इसके साथ इन्हें ओर भी टेक्निकल चीजें बहुत ज्यादा पसंद है गौरव चौधरी अपने पर्सनल लाइफ में आईफोन का यूज करते हैं टेक्निकल गुरुजी को लग्जरी कारों का भी बहुत ज्यादा शौंक है अगर कार की बात करें तो इनके पास Rolls Royce Ghost, Porsche panamera, Range Rover, Mercedes Benz G Class, BMW 750Li, Audi A6, Mercedes Benz ML500, ATV 4×4, McLaren GT, Mahindra Thar इत्यादि गाड़ियां हैं।

Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली व्यवसाय कुल संपत्ति

Technical Guruji Full Biography । गोरव चौधरी की फैमिली, व्यवसाय , कुल संपत्ति

Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली व्यवसाय कुल संपत्ति


5. Social Media Link ?

गौरव चौधरी का मेन चैनल Technical Guruji पर वर्तमान समय में 23 Million subscribers है ओर करीब 5 हजार विडियो उपलब्ध है इनका एक ब्लॉग चैनल gaurav choudhary भी है जिस पर 5 Million Plus सब्सक्राइबर्स है इसके साथ ही इनका एक short channel TG Shorts है जिस पर 6 लाख सब्सक्राइबर्स है।

 Technical Guruji 

 Gaurav choudhary

 TG Shorts 

 Twitter

 Instagram

 Facebook 


6. Total Net Worth ?

दोस्तों टेक्निकल गुरुजी की earning को लेकर काफी लोग जानने को इच्छुक रहते हैं तो गौरव चौधरी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि इनके यूट्यूब की कमाई सिर्फ इनकी कमाई की एक परसेंट है बाकी का पैसा यह बिजनेस से कमाते हैं इनका बिजनेस काफी बड़ा है।
वर्तमान समय में यह दुबई में बिजनेस करते हैं लेकिन फिर भी उनके मैन चैनल यूट्यूब की बात करें तो इनको काफी ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलती है क्योंकि इनका भारत का सबसे बड़ा टेक्निकल यूट्यूब चैनल है यह अपने यूट्यूब चैनल से महीने के 15 से 20 लाख आराम से कमा लेते हैं अगर इनके कुल नेटवर्क की बात की जाए तो 480 करोड़ रुपए है।

दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल में निम्न बातों को जाना है- technical Guruji car collection, technical Guruji business, technical Guruji age, technical Guruji, technical Guruji birth place, technical Guruji college, technical Guruji house, technical Guruji online shopping, technical Guruji family business, टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब पर कितना कमाते हैं, टेक्निकल गुरुजी के कितने सब्सक्राइबर हैं, क्या बाकई में technical Guruji की दुबई में cyber security की कम्पनी है, गौरव चौधरी जी का उम्र कितनी है, गौरव चौधरी या टेक्निकल गुरुजी की पत्नी कौन है।

इसे भी पढ़ें- MBA CHAI WALA Net Worth Success Story


दोस्तों हमारी टीम Dream Value (DreamValue12) का आर्टिकल Technical Guruji Full Biography । गौरव चौधरी की फैमिली, व्यवसाय, कुल संपत्ति आपको पसंद आया होगा अच्छा लगा तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर शेयर जरूर करें, धन्यवाद।



टिप्पणियाँ