- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Prafull Billore full biography
दोस्तों आज हम ऐसे व्यक्ति की बात कर रहे हैं जिसका नाम है Prafull Billore ओर उसके बिजनेस का नाम है MBA Chai Wala इनके बिजनेस के नाम से समझ गए होंगे कि इनका चाय का बिजनेस है तो दोस्तों आपको बता दें कि उन्होंने अपनी शुरुआत एक रेडी पर चाय बेचने से की और आज ये किस प्रकार जीरो से हीरो यानी करोड़पति बन गये।
MBA Chai Wala आज जिस प्रकार सोशल मीडिया पर छाए हुए है यह उनकी मेहनत का फल है एक अच्छी नियत रखने वाला व्यक्ति किस प्रकार अपने जीवन में सफल होता है यह हमें इनसे जानने को मिलता है तो दोस्तों हमारी आर्टिकल Dream Value में अंत तक बने रहे हम इनके संपूर्ण जीवन स्ट्रगल स्टोरी और नेटवर्क के बारे में जानेंगे।
1. MBA CHAI WALA कौन है ?
2. Family ?
3. Struggle Story ?
4. Favorite things ?
5. Social Media Link ?
6. Total Net Worth ?
1. MBA CHAI WALA कौन है ?
मिस्टर Prafull Billore का जन्म 14 जनवरी 1996 को इंदौर के मध्यप्रदेश में हुआ वतर्मान समय में यह अहमदाबाद गुजरात में रह रहे हैं दोस्तों एक मिडिल क्लास फैमिली का लड़का किस प्रकार दस हजार से लेकर करोड़ों तक का सफर करता है जिसने रेहड़ी पर चाय का ठेला लगाया और बोर्ड पर MBA CHAI WALA लिखा जिससे लोग देखकर हंसते थे की MBA करके चाय बेच रहा है prafull Billore ने अपने काम पर ध्यान देकर आज ये मंजिल हासिल की जो आज के समय भारत में जाने माने चाय के बिजनेस मैन है।
2. Family ?
MBA CHAI WALA के परिवार में माता-पिता है और उनकी पत्नी है ओर एक बेटा भी है इनके पिताजी का नाम Sohan billore है और इनकी पत्नी का नाम Shreya billore है।
3. Struggle Story ?
Mr. Prafull Billore ने अपनी स्कूली शिक्षा इंदौर से ही प्राप्त की थी उसके बाद इन्होंने एमबीए करने का निर्णय लिया ओर परिवार वालों ने भी इनका साथ दिया, इसके बाद प्रफुल्ल बिलोरे नेे अहमदाबाद से एमबीए का एग्जाम दिया परंतु उसमें असफल रहे तो अब इन्होंने B.Com की पढ़ाई शुरू कर दी।
अब Prafull Billore भारत में घूमने के लिए निकल गये और घूमते घूमते इन्होंने एक चीज नोटिस की, भारत में लोग पेय पदार्थ चाय का काफी ज्यादा सेवन करते हैं तो इसके बारे में इनके मन में और ज्यादा ख्याल आने लग गए और अतः मैं सोचा कि क्यों ना चाय का बिजनेस किया जाए।
एमबीए चाये वाला अपने बचत के पैसे से घूमे और अब इनके पास चाय का ठेला चालू करने के लिए पैसे नहीं थे और अपनी फैमिली से चाय का नाम लेकर पैसा लेना नहीं चाहते थे क्योंकि इन्हें पता था कि वह देंगे नहीं, तो इन्होंने पढ़ाई के लिए ₹16000 मांगे और उसे अपने चाय का ठेला लगाया।
दोस्तों आपको एक मजेदार बात बताते है कि इन्होंने पहले 3 महीने तक अपने ठेले(दुकान) का कोई नाम नहीं रखा, इन्होंने अपने चाय का ठेला 2017 में अहमदाबाद में ही लगाया था अब यह अपने ठेले(बिजनेस) का नाम देना चाहते थे तो इन्होंने 400 नाम की लंबी लिस्ट बनाई और उसमें से MBA CHAI WALA वाला चुना जिसका पुरा नाम मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद है।
अब इनको देखकर लोग हंसने लगे कि MBA करके चाय बेच रहा है फिर भी अपने काम पर ध्यान देते थे और किसी न किसी प्रकार से अपने थैले को चलाना चाहते थे ओर अपना नाम बनाना चाहते थे इसके बाद धीरे-धीरे पैसे कमा कर एक कैफे लिया और अपनी चाय का प्रचार के लिए एक ऑफर निकाला, हमारी शॉप पर वैलेंटाइन डे को फ्री चाय दी जाएगी जिससे इनका प्रचार धीरे-धीरे शुरू होना दिखा।
इसके बाद इन्हें कई जगह से ऑफर मिलते थे जिसमें सरकार के कार्यक्रम के दौरान चाय पीलाने का मौका मिलता था।
अभी इस तरह से एमबीए MBA CHAI WALA अपने बिजनेस को विस्तार पूर्वक फैलाने लगा इसके साथ वे स्कूल और कॉलेज के इवेंट में भी जाते थे जहां पर वे युवा पीढ़ी को मोटिवेशन करते थे इनका कहना है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता उदाहरण के तौर पर Bata कंपनी का मालिक भी पहले मोची हुआ करता था अपनी सफलता को पाने के लिए मेहनत ओर सचे लग्न की आवश्यकता होती है।
4 favorite Things (पसंदीदा चीजें) ?
अगर हम व्यक्ति विशेष की बात करें तो यह अपने माता पिता और पत्नी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं इनको बड़े बिजनेसमैन से मिलना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है प्रफुल्ल बिलोरे को गौतम अडानी बहुत पसंद है अगर गाड़ियों की बात करें तो इनके पास अनेक है पर अभी Mercedes GLS लिया है, prafull Billore को वो सभी लोग अच्छे लगते हैं जिनको अपनी जिंदगी में कुछ कर दिखाने का जज्बा है मेहनत करते हैं ओर अपने देश के लिए कोई अच्छा कार्य करते हैं।
5. Social Media Link ?
Parfull Billore को इस प्रकार उभरते हुए सितारे के रूप में सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाने लगा इनको अपना यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 2 मिलियन सब्सक्राइब होने वाले हैं।
6. Total Net Worth ?
MBA CHAI WALA franchise भारत में सबसे ज्यादा चाय बेचने वाले franchise में से एक है इनके देश भर में 100 से भी ज्यादा आउटलेट्स है जिससे ये काफी ज्यादा पैसा कमा लेते हैं अभी के समय इनका सालाना टर्नओवर 10 से 12 करोड़ रुपए है।
MBA CHAI WALA - Biography, Net Worth, Success Story से जुड़े आपके सवाल- MBA CHAI WALA Kolkata, MBA chai wala menu, mba chai wala income, mba chai wala turnover, mba chai wala Jaipur, MBA Chai wala story, mba chai wala Instagram, MBA chai wala full from, MBA CHAI WALA Wikipedia Hindi, mba chai wala income per day, MBA CHAI WALA wife, एमबीए चायवाला की कुल संपत्ति कितनी है, एमबीए चायवाला 1 महीने में कितना कमाता है, एमबीए चायवाला कैसे बना करोड़पति, सबसे फेमस चाय वाला कौन है, एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी, एमबीए चायवाला की कहानी।
मेरे दोस्तों हमें आशा है कि हमारी टीम Dream Value (Dreamvalue12) द्वारा जुटाई गई जानकारी आपके लिए अति लाभदायक होगी तो प्लीज़ हमारे इस आर्टिकल को नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर शेयर जरूर करें और आप हमे भी सोशल मीडिया पर फोलो कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें