- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जया किशोरी के अनमोल विचार व जीवन परिचय
जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था इनका असली नाम जया शर्मा है लेकिन इन्हें किशोरी की उपाधि दी गई है इसलिए वह अपने नाम में जया किशोरी का इस्तेमाल करती हैं इन्हें बचपन से ही भजन गाना बहुत ही अच्छा लगता है।
1. Jaya Kishori कौन है ?
2. Family ?
3. Jaya Kishori जी की शिक्षा ?
4. जया किशोरी का जीवन परिचय
A. जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन
B. जया किशोरी जी के अनमोल विचार
5. Favorite Things(पसंदीदा चीजें) ?
6. Social Media Link ?
7. Jaya Kishori Ji achievement / Net Worth?
1. Jaya Kishori कौन है ?
दोस्तों एक ऐसी लड़की जिसने अपनी पढ़ाई के साथ भक्ति का मार्ग अपना लिया जिनके मधुर भजन सुनकर मन को शांति प्राप्त होती है jaya kishori अपने भजन गायिका के साथ कथावाचक भी हैं और यह अपनी मधुर वाणी में भगवत गीता, रामायण, नानी बाई रो मायरो जैसे विशाल आयोजन करती है और इनकी पॉपुलरता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इनके आयोजन स्थल पर लाखों की संख्या में लोग सुनने को आते हैं jaya kishori Ji ने इतनी कम आयु में अपनी मधुर वाणी से करोड़ों लोगों को भगवान कृष्ण के समक्ष आकर्षित किया हैं दोस्तों ओर अधिक रोचक जानकारी के लिए हमारे Dream Value (dreamvalue12) के आर्टिकल 'jaya kishori full biography। जया किशोरी कौन है जीवन परिचय' में अंत तक बने रहे।
2. Family ?
जया किशोरी के परिवार में माता-पिता और एक बहन है इनके पिताजी का नाम राधेश्याम हरितपाल तथा इनके माताजी का नाम गीता देवी हरितपाल है, इनकी बहन का नाम चेतना शर्मा है यह ब्राह्मण समाज से बिलॉन्ग करती है वतर्मान समय में यह कोलकाता में रहते हैं जया किशोरी जी के गुरु का नाम श्री गोविन्दराम जी मिश्र है।
3. Jaya Kishori Ji की शिक्षा ?
जया किशोरी जी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा महादेवी बिड़ला विश्व अकादमी, कोलकाता से की है और कालेज की पढ़ाई श्री शिक्षायतन कालेज, कोलकाता से किया है इन्होंने b.com की डिग्री को हासिल किया हुआ है और दोस्तों आपको बता दें कि जया किशोरी पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छी थी इन्होंने 12वीं कक्षा के साथ ही भागवत लगाना शुरू कर दिया था इसलिए यह कालेज भी कम ही जा पाती थी।
4. जया किशोरी का जीवन परिचय ?
जया किशोरी ने संस्कृत और वेदों का अध्ययन किया है और वे बचपन से ही धार्मिक शिक्षा के प्रति उत्सुक थी, jaya kishori धार्मिक कथाओं को सुनती थी बखूबी समझती थी उन्हें ज्ञान और भक्ति के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का जुनून मिला।
जया किशोरी ने बहुत से संगठनों द्वारा अपने भजनों को लाइव गाया है और इसके अलावा उन्होंने अनेक भक्ति सम्मेलनों में भी भाग लिया है वे अपने शानदार शैली और आसान भाषा के कारण अपने भजनों और कथाओं के लिए बहुत ही लोकप्रिय हो गई है।
जया किशोरी ने अपने कथाकार के रूप में एक बहुत ही उच्च दर्जे का स्थान प्राप्त किया हैं उन्होंने भारत के अलग-अलग हिस्सों में अनेक कथाएं दी है और उनकी शानदार शैली के कारण वे दर्शकों के बीच अपने अंदर का धार्मिक भाव फैला पाती है।
A. जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन-
✓ राधिका गोरी से बृज की छोरी से
✓ हारे का तू है सहारा सांवरे
✓ हम तुम्हारे हैं प्रभु जी
✓ मां बाप को मत भूलना
✓ मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
✓ राधिका गौरी से
✓ हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा
✓ आज हरी आए विदुर घर
✓ कृष्ण गोविंद गोविंद गोपाल नंदलाल
B. जया किशोरी जी के अनमोल विचार-
✓ आपकी आदतें ही आपका भविष्य तय करती है।
✓ महान आदर्श महान देश का निर्माण करते है।
✓ किसी ओर को दिल में बैठाने से पहले, थोड़ी जगह खुद के लिए भी बना लो।
✓ ठोकर रुकना नहीं सिखाता, बल्कि संभल कर चलना सिखाता है।
✓ जिंदगी जीना सीखों काटना नहीं।
✓ अच्छी बातें करना जरूरी नहीं है, उन्हें निभाना जरुरी है।
✓ लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे है, अब थोड़ा खुद से भी कर लेते है।
5. Favorite Things(पसंदीदा चीजें) ?
Jaya Kishori Ji का कहनू है कि हमें कुरकुरे जैसी गंदे पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए जया किशोरी जी को भारतीय घरेलू भोजन बहुत ज्यादा पसंद है अगर कलर की बात करें तो गुलाबी और लाल रंग अच्छा लगता है और इनकी फेवरेट गायिका आशा भोसले है खेल की बात करें तो इन्हें क्रिकेट अच्छा लगता है और इनके पसंदीदा राजनेता नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज है।
6. Social Media Link ?
Jaya Kishori Ji का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह अपने भजन डाला करते हैं और अपने विचारों को लोगों के सामने पेश करती है जिस पर 2 Million Plus सब्सक्राइबर्स है और इनका Instagram पर भी एकाउंट है जिस पर 5.5 Million फोलोवर्स है और एक वैबसाईट भी है।
7. Jaya Kishori Ji achievement / Net Worth?
आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत द्वारा कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिसमें आदर्श युवा अध्यात्मिक गुरु पुरस्कार शामिल है जया किशोरी जी विकलांगों के लिए भी बहुत ज्यादा दान करती है अंजली शुक्ला और संजय शुक्ला ने वर्ष 2018 में जया किशोरी की श्रीमद् भागवत गीता कथा के सामूहिक आमंत्रण का आयोजन किया था जिसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर महिलाओं को 1,11,000 साड़ी भेट किया था जो गनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
Jaya Kishori Ji के प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास पैसा तो बहुत ज्यादा आता है लेकिन यह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देती है।
आपके जया किशोरी जी से जुड़े सवाल- jaya kishori ke bhajan, jaya kishori in Jaipur, jaya Kishori biography, jaya Kishori marriage, jaya kishori songs, jaya kishori family, jaya kishori fees, जया किशोरी के हस्बैंड कौन है, जया किशोरी एक भागवत के कितने पैसे लेती है, जया किशोरी जी का घर कहां है, जया किशोरी क्यों प्रसिद्ध है, जया किशोरी पति कौन है, जया किशोरी का इतिहास क्या है, जया किशोरी की कास्ट क्या है, जया किशोरी जी का घर कहां है।
✓ अन्य वैबसाईट पर जया किशोरी जी की जानकारी- Jaya Kishori biography
✓ इसे भी पढ़ें- Sourav Joshi Vlogs Biography
दोस्तों हमारी टीम Dream Value(dreamvalue12) द्वारा तैयार किया गया आर्टिकल 'jaya Kishori Full Biography जया किशोरी कौन है जीवन परिचय' पसंद आया है तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें